Surprise Me!

Delhi HC ने BBC को Documentary के मामले में भेजा नोटिस | High Court | Summon | Gujarat | PM Modi

2023-05-22 1 Dailymotion

कुछ महीने पहले बीबीसी ने गुजरात के दंगो को लेकर एक डॉक्मेंट्री बनाई थी जिसमे तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाये गए थे. इसी डाक्यूमेंट्री को लेकर गुजरात के एक NGO ‘जस्टिस फॉर ट्रायल' ने बीबीसी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है. याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया है की डॉक्यूमेंट्री में भारत, न्यायपालिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई गई है. और कोर्ट ने इसी याचिका पर अब बीबीसी से जवाब मांगा है.<br />जानकारी के अनुसार, याचिका पर सुनवाई जस्टिस सचिन दत्ता ने की, दत्ता ने BBC (भारत ) बल्कि बीबीसी ब्रिटेन को भी नोटिस जारी की है.<br /><br />#DelhiHighCourt #BBC #Summon #Gujarat #PMModi #Documentary #BBCDocumentary #HWNews

Buy Now on CodeCanyon